नोकिया ने डेवलपरों को नेटवर्क क्षमताएं मुहैया कराने के लिए एयरटेल से साझेदारी की

नोकिया ने डेवलपरों को नेटवर्क क्षमताएं मुहैया कराने के लिए एयरटेल से साझेदारी की

नोकिया ने डेवलपरों को नेटवर्क क्षमताएं मुहैया कराने के लिए एयरटेल से साझेदारी की
Modified Date: December 4, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: December 4, 2025 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) प्रमुख दूरसंचार कंपनी नोकिया ने तीसरे पक्ष के डेवलपरों को नेटवर्क क्षमताएं उपलब्ध कराने के लिए भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी से नए प्रौद्योगिकी समाधान तैयार होंगे और मौद्रीकरण के नए अवसर पैदा होंगे।

 ⁠

नोकिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि सफल परीक्षणों के बाद वह अपने ‘नेटवर्क ऐज कोड’ मंच के जरिये एयरटेल के नेटवर्क एपीआई को डेवलपरों, सिस्टम इंटीग्रेटर और विभिन्न उद्यमों के लिए ग्राहकी मॉडल पर उपलब्ध कराएगी।

नेटवर्क एपीआई का मतलब ऐसे सॉफ्टवेयर इंटरफेस है जिनकी मदद से बाहरी डेवलपर किसी दूरसंचार नेटवर्क की लोकेशन सेवाएं, सुरक्षा, 5जी नेटवर्क क्षमता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी क्षमताओं को अपने ऐप, मंच या उद्यम समाधान में जोड़ सकते हैं।

एयरटेल बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरत सिन्हा ने कहा, ‘हम नेटवर्क एपीआई के क्षेत्र में नोकिया के साथ हुई साझेदारी से बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग स्वचालन को बढ़ावा देगा और हमारी नेटवर्क क्षमताओं का उपयोग करते हुए सुरक्षित एवं नवोन्मेषी डिजिटल सेवाओं के निर्माण के लिए पूरे तंत्र को सशक्त बनाएगा।’

यह सहयोग डेवलपर समुदाय को एयरटेल नेटवर्क की कृत्रिम मेधा (एआई), 5जी, एज कंप्यूटिंग आदि जैसी मजबूत क्षमताओं का लाभ उठाकर निर्बाध रूप से उन्नत समाधान बनाने में सक्षम बनाएगा।

भाषा रमण योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में