एनएसडीसी का एचसीएल टेक से करार

एनएसडीसी का एचसीएल टेक से करार

एनएसडीसी का एचसीएल टेक से करार
Modified Date: November 2, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: November 2, 2023 5:58 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कौशल की कमी को पाटने के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल टेक) के साथ साझेदारी की है।

बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, इसके तहत, दोनों संगठन विभिन्न पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों के बीच प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने और नए वैश्विक बाजारों और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

यह समझौता एनएसडीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेद मणि तिवारी और एचसीएल टेक के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) सी विजयकुमार ने किया।

 ⁠

बयान के अनुसार, “यह रणनीतिक साझेदारी एनएसडीसी और एचसीएलटेक को तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों में डिजिटल मूल्यांकन शुरू कर मूल्यांकन परिदृश्य और डिजिटल शिक्षण को बदलने में सक्षम बनाएगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में