एनएसडीएल के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 82.6 करोड़ रुपये पर
एनएसडीएल के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 82.6 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 82.6 करोड़ रुपये रहा। राजस्व और बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
बीते वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में, एनएसडीएल ने 66.6 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
हाल में सूचीबद्ध कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 21.68 प्रतिशत बढ़कर 190.4 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 156.5 करोड़ रुपये थी।
परिचालन की दृष्टि से, डीमैट खाता संख्या मामले में एनएसडीएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.5 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.4 प्रतिशत थी। डीमैट खातों की कुल संख्या तीस जून, 2025 तक चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



