एनएसई इमर्ज पर एसएमई कंपनियों का पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

एनएसई इमर्ज पर एसएमई कंपनियों का पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

एनएसई इमर्ज पर एसएमई कंपनियों का पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार
Modified Date: December 5, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: December 5, 2023 8:22 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण मंगलवार को एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

एनएसई ने बयान में कहा कि वर्ष 2012 में यह मंच शुरू होने के बाद से अबतक कुल 397 छोटी एवं मझोली कंपनियां एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध हुई हैं और 7,800 करोड़ रुपये से अधिक का कोष जुटाने में सफल रही हैं।

बयान के मुताबिक, 19 क्षेत्रों की 166 कंपनियों पर आधारित निफ्टी एसएमई इमर्ज सूचकांक ने नवंबर, 2023 तक लगभग 40 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से बढ़त दर्ज की है। यह सूचकांक वर्ष 2017 में शुरू किया गया था।

 ⁠

एनएसई ने साल की शुरुआत में नियामकीय अनुपालन के साथ उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए अपने एनएसई इमर्ज मानदंड को मजबूत किया था। अब तक 138 कंपनियां एनएसई के मुख्य मंच पर स्थानांतरित हो चुकी हैं।

एक्सचेंज ने कहा, ‘‘एनएसई की उभरती सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह भारतीय एमएसएमई की छिपी हुई क्षमता को दर्शाता है जो हमारे देश की आर्थिक वृद्धि की प्रेरक शक्ति रही है।’’

एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा, ‘‘हम एनएसई इमर्ज के माध्यम से पूंजी जुटाने के वैकल्पिक स्रोत का पता लगाने का भारतीय एमएसएमई से आग्रह करते हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में