एनटीपीसी ने जोड़ी 360 मेगावाट वाणिज्यिक सौर ऊर्जा क्षमता
एनटीपीसी ने जोड़ी 360 मेगावाट वाणिज्यिक सौर ऊर्जा क्षमता
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने बुधवार को गुजरात और राजस्थान में अपनी अनुषंगी कंपनियों की विभिन्न सौर परियोजनाओं में से 359.58 मेगावाट की वाणिज्यिक क्षमता जोड़े जाने की घोषणा की। इसके साथ समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 85,540 मेगावाट पहुंच गई है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ”एनटीपीसी लिमिटेड की अनुषंगी की अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की गुजरात स्थित खावड़ा-1 सौर पीवी परियोजना में कुल 1,255 मेगावाट में से 243.66 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन कंपनी की अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से 17 दिसंबर को शुरू हो गया है।’’
इसके साथ बिजली कंपनी ने राजस्थान में 735 मेगावाट (235-235 मेगावाट की तीन इकाइयां) क्षमता की नोख सौर पीवी परियोजना के तहत 78 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन भी शुरू किया है।
एक अन्य सूचना में एनटीपीसी ने कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने बृहस्पतिवार से गुजरात स्थित 300 मेगावाट की खावड़ा सौर ऊर्जा परियोजना की 37.925 मेगावाट क्षमता के आंशिक वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा की है।
इसके साथ ही, एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 85,540 मेगावाट पहुंच गयी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



