एनटीपीसी शेयरधारकों की बांड के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी

एनटीपीसी शेयरधारकों की बांड के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी

एनटीपीसी शेयरधारकों की बांड के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 25, 2020 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसे बांड के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी की बृहस्पतिवार को हुई सालाना आम बैठक (एजीएम) के कंपनी के नोटिस के अनुसार कोष निजी नियोजन आधार पर एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा।

 ⁠

एनटीपीसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘सालाना आम बैठक में सुरक्षित/असुरक्षित, विमोच्य, करयोग्य/कर मुक्त, संचयी/गैर-संचयी, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को जरूरी बहुमत से मंजूरी दे दी गयी।’’

यह राशि पूंजी व्यय, कार्यशील पूंजी और सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिये जुटायी जाएगी।

कंपनी के गठन के उद्देश्य ‘मेमोरंडम आफ एसोसियेसन (एमओए) और उसके कार्य क्षेत्र से जुड़े नियम में भी संशोधन को मंजूरी दी गयी है। इसके तहत कंपनी ई-वाहन, कचरे से ऊर्जा बनाने, बिजली घरों से निकलने वाले राख और जिप्सम से मूल्य वर्धित उत्पाद बनाने और समुद्री जल के खारापन को दूर करने आदि जैसे नये कारोबार पर ध्यान दे सकेगी।

कंपनी को अनिल कुमार गौतम को निदेशक (वित्त), उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य को निदेशक (परियोजना), चंदन कुमार मंडल, निदेशक (वाणिज्यिक), रमेश बाबू वी को निदेशक (परिचालन), दिलीप कुमार पटेल निदेशक (मानव संसाधन) के नियुक्ति की भी मंजूरी मिल गयी। इसके अलावा आशीष उपाध्याय सरकार द्वारा नामित निदेशक होंगे।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में