एनटीपीसी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की बैटरी भंडारण प्रणाली स्थापित करने के लिये वैश्विक निविदा जारी की

एनटीपीसी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की बैटरी भंडारण प्रणाली स्थापित करने के लिये वैश्विक निविदा जारी की

एनटीपीसी ने 1,000 मेगावाट क्षमता की बैटरी भंडारण प्रणाली स्थापित करने के लिये वैश्विक निविदा जारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 28, 2021 11:25 am IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने ग्रिड स्तर के 1,000 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने को लेकर रूचि पत्र आमंत्रित करने के लिये वैश्विक निविदा जारी की है।

कंपनी की 26 जून को जारी निविदा के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी के भारत में स्थित बिजली संयंत्रों में 1,000 मेगावाट के ग्रिड स्तर के बीईएसएस की स्थापना के लिए किसी भी भारतीय/वैश्विक कंपनी/उनके संघ/संबद्ध/प्रतिनिधियों को रूचि पत्र (ईओआई) के लिए आमंत्रित किया जाता है।’’

निविदा नोटिस के अनुसार यह रुचि पत्र ग्रिड स्तर के बीईएसएस की स्थापना के व्यावसायीकरण की संभावनाओं का आकलन करने के लिए है।

 ⁠

ईओआई के जरिये प्राप्त आवेदकों की पहचान करने के बाद, एनटीपीसी के विभिन्न संयंत्रों में परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अलग से अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) मंगाये जाएंगे।

रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2021 है। रूचि पत्रों को अगले दिन खोला जाएगा।

एनटीपीसी गैस, कोयला, पनबिजली और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर आधारित बिजलीघरों से करीब 300 अरब यूनिट बिजली पैदा करती है। कंपनी के संयंत्रों की उत्पादन क्षमता 65,000 मेगावाट है।

कंपनी ने 2032 तक 1,30,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें 60,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है।

नोटिस में कहा गया है कि वर्ष 2030 तथा उसके बाद नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ने का जो लक्ष्य है, उसके साथ ग्रिड स्तर के बीएसईएस की ओर कदम बढ़ाना उपयुक्त है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में