एनटीपीसी का 20 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए जापानी एजेंसी से करार

एनटीपीसी का 20 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए जापानी एजेंसी से करार

एनटीपीसी का 20 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए जापानी एजेंसी से करार
Modified Date: March 26, 2024 / 10:25 pm IST
Published Date: March 26, 2024 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,650 करोड़ रुपये) का विदेशी मुद्रा ऋण लेने के लिए एक जापानी एजेंसी से करार किया है।

मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि सरकार का नीति आधारित वित्तीय संस्थान जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) इस राशि का 60 प्रतिशत उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा एक अन्य वाणिज्यिक बैंक जेबीआईसी की गारंटी के तहत शेष राशि उपलब्ध कराएगा।

यह एनटीपीसी को भारत में जेबीआईसी हरित परिचालन के तहत मिलने वाला दूसरा कर्ज होगा।

 ⁠

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में