एनटीपीसी डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एनटीपीसी डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 07:27 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 7:27 pm IST
एनटीपीसी डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा ऋणों के पुनर्वित्त और अन्य सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

एनटीपीसी ने बताया कि उसने 17 जून, 2025 को 6.89 प्रतिशत प्रति वर्ष के ब्याज पर निजी नियोजन के जरिए 4,000 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है। इसकी अवधि 10 साल एक दिन होगी और यह 18 जून, 2035 को परिपक्व होगा।

एनसीडी जारी करने के लिए कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। डिबेंचर को एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)