आंध्र प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये की लागत से 'नया ऊर्जा पार्क' स्थापित करेगी एनटीपीसी |

आंध्र प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये की लागत से ‘नया ऊर्जा पार्क’ स्थापित करेगी एनटीपीसी

आंध्र प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये की लागत से 'नया ऊर्जा पार्क' स्थापित करेगी एनटीपीसी

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 08:41 PM IST, Published Date : February 7, 2023/8:41 pm IST

अमरावती, सात फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के पुदीमडाका में एक ‘नया ऊर्जा पार्क’ स्थापित करेगी।

एनटीपीसी यहां पर दो चरणों में 1,10,000 करोड़ रुपये की लागत से हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया और हरित मेथनॉल का उत्पादन करेगी।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आंध्र प्रदेश राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) ने राज्य में भारी उद्योगों की स्थापना के लिए कई निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

बयान में कहा गया है, ”एनटीपीसी दो चरणों में 1,10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया और हरित मेथनॉल जैसे हरित उत्पादों का उत्पादन करने के लिए अनकापल्ली जिले के पुदीमडाका में नया ऊर्जा पार्क स्थापित करेगी। प्रत्येक चरण में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।”

इसका पहला और दूसरा चरण क्रमशः 2027 और 2032 तक पूरा किया जाएगा। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 61,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)