सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह से तेल तिलहन बाजार में चौतरफा गिरावट

सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह से तेल तिलहन बाजार में चौतरफा गिरावट

सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह से तेल तिलहन बाजार में चौतरफा गिरावट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 2, 2020 5:08 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क कम होने संबंधी अफवाह फैलने से बुधवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल सहित (सीपीओ) सहित लगभग सभी तेल तिलहन में चौतरफा गिरावट देखी गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्टॉक कम होने और जाड़ों में मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए हालांकि, सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि अफवाह से जो शिकागो एक्सचेंज आरंभिक कारोबार में 1.5 प्रतिशत नीचे चल रहा था, वह अचानक आधा प्रतिशत तेज हो गया। सोयाबीन डीगम में गिरावट को देखते हुए सोयाबीन के बाकी तेलों में भी गिरावट रही।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि बाजार में अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाना चाहिये। ऐसे समय जब म.प्र., महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन की आवक चल रही है। ऐसी अफवाहों से किसानों को नुकसान होता है और उन्हें अपने उत्पाद कम कीमत पर बेचने पड़ जाते हैं।

मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट आने से भी सीपीओ सहित पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट रही।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,225 – 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,415- 5,465 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,130 – 2,190 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880 – 2,030 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,000 – 2,110 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,680 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,000 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,200 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,550 – 4,600 लूज में 4,385 — 4,415 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में