अमेरिका में कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए ओक्यूजेन ने जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना

अमेरिका में कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए ओक्यूजेन ने जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना

अमेरिका में कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए ओक्यूजेन ने जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 16, 2021 5:24 am IST

हैदराबाद, 16 जून (भाषा) भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए अमेरिका तथा कनाडा में साझेदार ओक्यूजेन इंक ने कहा कि उसने उत्तर अमेरिकी देशों के लिए वाशिंगटन स्थित जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना विनिर्माण साझेदार चुना है।

ओक्यूजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विनिर्माण और आपू्र्ति श्रृंखला) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम अमेरिका और कनाडा के बाजारों में कोवैक्सीन को लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि इसमें उभरते वेरिएंट के खिलाफ मुकाबला कर जीवन को बचाने की क्षमता है।’’

अमेरिकी दवा नियामक ने हाल में कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की इजाजत न देते हुए जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) मार्ग को आगे बढ़ाने की सलाह दी थी।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में