ओला इलेक्ट्रिक ने 20 करोड़ डॉलर से अधिक का वित्त पोषण जुटाया, मूल्यांकन तीन अरब डॉलर पर पहुंचा |

ओला इलेक्ट्रिक ने 20 करोड़ डॉलर से अधिक का वित्त पोषण जुटाया, मूल्यांकन तीन अरब डॉलर पर पहुंचा

ओला इलेक्ट्रिक ने 20 करोड़ डॉलर से अधिक का वित्त पोषण जुटाया, मूल्यांकन तीन अरब डॉलर पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 30, 2021/10:51 pm IST

नयी दिल्ली 30 सितंबर (भाषा) बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य से 20 करोड़ डॉलर यानी 1,484.7 करोड़ रुपये का वित्त पोषण जुटाया है। इससे कंपनी का कुल मूल्यांकन तीन अरब डॉलर यानी 22,272 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक मोटरबाइक, स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार सहित अन्य वाहन मंचों के विकास में तेजी लाएगी।

उसने कहा कि यह वित्त पोषण ओला के ‘मिशन इलेक्ट्रिक’ को और मजबूत करेगा जो उद्योग और उपभोक्ताओं से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह करता है।

ओला के अध्यक्ष एवं समूह के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें भारत से दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति का नेतृत्व करने पर गर्व है। भारत के पास पूरी दुनिया के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकियों का निर्माण करने की प्रतिभा और क्षमता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मौजूदा निवेशकों को धन्यवाद देता हूं और ओला में नए निवेशकों का स्वागत करता हूं।’’

इससे पहले जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 10 साल की अवधि के दस करोड़ डॉलर (लगभग 744.5 करोड़ रुपये) के ऋण वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी।

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers