नई परियोजनाओं में तेजी लाएगी, प्रौद्योगिकी पर ध्यान देगी ओला इलेक्ट्रिक

नई परियोजनाओं में तेजी लाएगी, प्रौद्योगिकी पर ध्यान देगी ओला इलेक्ट्रिक

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 08:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अपनी नई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं मसलन इलेक्ट्रिक कार, सेल विनिर्माण और गीगाफैक्ट्री में तेजी लाने के साथ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी।

अग्रवाल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कंपनी के रोजाना के कामकाज से अलग हो रहे हैं और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जी आर अरुण कुमार की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है।

अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं! यह सच नहीं है। अरुण अच्छा काम कर रहे हैं। वह ओला के संचालन के प्रबंधन में मेरी मदद करेंगे। हम अपनी कार, सेल, गीगाफैक्टरी आदि जैसी महत्वाकांक्षी नई परियोजनाओं में तेजी लाएंगे और प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

भाषा रिया अजय

अजय