ओला इलेक्ट्रिक की 4680 भारत सेल से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स+’ को मिला सरकारी प्रमाणन

ओला इलेक्ट्रिक की 4680 भारत सेल से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स+’ को मिला सरकारी प्रमाणन

ओला इलेक्ट्रिक की 4680 भारत सेल से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स+’ को मिला सरकारी प्रमाणन
Modified Date: December 30, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: December 30, 2025 9:58 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स+’ को सरकारी प्रमाणन मिल गया है और अब इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि ‘रोडस्टर एक्स+’ (9.1 किलोवाट-घंटे) को सरकारी परीक्षण एजेंसी मानेसर स्थित ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी’ (आईसीएटी) से केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर), 1989 के तहत अनुमोदित किया गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘ इस प्रमाणन के साथ, ओला इलेक्ट्रिक अब ‘रोडस्टर एक्स+’ (9.1 किलोवाट-घंटे) की आपूर्ति शुरू करेगी। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि भारत में पूरी तरह से (इन-हाउस) विकसित 4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ प्रमाणित होने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है।’’

 ⁠

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ‘रोडस्टर एक्स+’ को सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाना भारत में इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी के संपूर्ण निर्माण की दिशा में ओला इलेक्ट्रिक के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में