ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 564 करोड़ रुपये पर

ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 564 करोड़ रुपये पर

ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 564 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 7, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: February 7, 2025 3:01 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के कारण राजस्व घटने और गाड़ियों की ‘सर्विस’ से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए एकमुश्त लागत से उसका घाटा बढ़ा है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 376 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 1,045 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,296 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2024 की तिमाही में उसका कुल खर्च 1,505 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,597 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में