IRCTC UPDATE: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरा प्रोसेस, वरना…नहीं कर पाएंगे सफर
अब रेलवे की नए नियमों के अनुसार टिकटों की बुकिंग के अपने अकाउंट को वेरिफाई करना जरूरी होगा।
You can travel for free in 'Bhakra-Nangal Train'
IRCTC Ticket Booking New Rules: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। लोग आजकल टिकट की बुकिंग अधिकतर ऑनलाइन ही करते हैं। रेलवे ने बुकिंग के नियमों में कई बदलाव किए हैं। ऐसे में इन सभी नए नियमों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आपको बुकिंग के दौरान कोई परेशानी न हो। बता दें कि IRCTC ने ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट की बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब रेलवे की नए नियमों के अनुसार टिकटों की बुकिंग के अपने अकाउंट को वेरिफाई करना जरूरी होगा।
ये होगा जरूरी
IRCTC Ticket Booking New Rules: IRCTC के अनुसार अब यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के बिना ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। दरअसल, ऐसे लाखों आईआरसीटीसी अकाउंट हैं, जिन्होंने कोरोना के बाद से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कराए हैं। यदि आपने भी लंबे समय से ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कराई है तो यह नियम आपके लिए भी लागू होगा। अब टिकट बुक कराने के लिए आपको पहले वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा।
यह भी पढ़े : Mahakal Lok Live Update: आज महाकाल लोक का होगा लोकार्पण, जगमगा उठी बाबा महाकाल की नगरी
ऐसे होगा मोबाइल और ई-मेल वेरिफिकेशन
IRCTC Ticket Booking New Rules: IRCTC के एप या वेबसाइट पर जाकर वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें। अब यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी फिल करें। दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेरिफाई बटन पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी वेरिफाई हो जाएगी।
24 टिकट ही कर पाएंगे बुक
IRCTC Ticket Booking New Rules: पिछले दिनों रेलवे ने आईआरसीटीसी अकाउंट की एक यूजर आईडी पर महीने में अधिकतम टिकट बुक कराने की संख्या को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया है। आधार से लिंक यूजर आईडी से आप हर महीने 24 टिकट बुक करा सकते हैं। पहले यह संख्या 12 थी। यदि आपके अकाउंट से आधार लिंक नहीं है तो आप 12 टिकट बुक करा सकते हैं।

Facebook



