वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 08:21 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके थे। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है।

वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, “30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को दाखिल किए गए।’’

विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया के जरिए करदाताओं की लगातार मदद की जा रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय