आकलन वर्ष 2023-24 के लिये अबतक दो करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

आकलन वर्ष 2023-24 के लिये अबतक दो करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 06:10 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 06:10 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) आकलन वर्ष 2023-24 के लिये अब तक दो करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं।

आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्विटर पर जारी एक सूचना में कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिये 11 जुलाई तक दो करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये हैं। पिछले साल 20 जुलाई तक दो करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किये गये थे।

आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘…करदाताओं के सहयोग से हमने पिछले साल के मुकाबले दो करोड़ का आंकड़ा इस वर्ष नौ दिन पहले ही हासिल कर लिया है।’’

कर विभाग ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिये अब तक रिटर्न नहीं भरने वालों से अंतिम समय की जल्दबाजी से बचने के लिये यथाशीघ्र रिटर्न दाखिल करने को कहा है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम