निजी निवेशकों से चार अरब डॉलर के मूल्यांकन पर इक्विटी जुटा सकती है ओयो : अग्रवाल

निजी निवेशकों से चार अरब डॉलर के मूल्यांकन पर इक्विटी जुटा सकती है ओयो : अग्रवाल

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि निजी निवेशकों ने चार अरब डॉलर तक के मूल्यांकन पर इक्विटी जुटाने के संदर्भ में कंपनी से संपर्क साधा है।

सूत्रों के मुताबिक, अग्रवाल ने कर्मचारियों की टाउनहॉल बैठक में एक प्रस्तुति के दौरान यह जानकारी दी।

बैठक में अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओयो से मित्र निवेशकों ने भी संपर्क किया है। कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिए तीन-चार अरब डॉलर के मूल्यांकन पर या 38-45 रुपये प्रति शेयर पर एक छोटा इक्विटी दौर कर सकती है।’’

सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो के लिए 2023-24 पहला शुद्ध लाभदायक वर्ष रहा जिसमें उसने 99.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

सूत्रों ने टाउनहॉल में पेश प्रस्तुति का हवाला देते हुए कहा कि ओयो ने समूचे वित्त वर्ष में 888 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) दर्ज की है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 274 करोड़ रुपये था।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘परिचालन प्रदर्शन में सुधार, स्थिर सकल मार्जिन, लागत दक्षता और कुछ कर्ज के समय-पूर्व भुगतान के बाद ब्याज लागत में कमी से कंपनी की लाभप्रदता बढ़ी है।’’

इस बीच, ओयो अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष फिर से दस्तावेजों का मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय