पतंजलि सिम धारकों को मिलेगा 144 रुपए में 2 जीबी का डाटा और 100 एसएमएस

पतंजलि सिम धारकों को मिलेगा 144 रुपए में 2 जीबी का डाटा और 100 एसएमएस

पतंजलि सिम धारकों को मिलेगा 144 रुपए में 2 जीबी का डाटा और 100 एसएमएस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 18, 2018 1:38 pm IST

रायपुर। बीएसएनएल और स्वदेशी कंपनी पतंजलि के बीच हुए करार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रियायती प्रीपेड मोबाइल सिम लांच किया गया है। पतंजलि औऱ बीएसएनएल के समन्वय से ग्राहकों को किफायती दर पर मोबाइल सेवा उपलब्ध की जा रही है। आज पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ बीएसएनएल परिमंडल के महाप्रबंधक आरएन पटेल ने बताया कि पतंजलि और बीएसएनएल के ग्राहक 144 रुपए का रिचार्ज कर देश में कही भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते है।

ये भी पढ़ें –सूरमा के गाने इश्क़ दी बाजियां में देखिए संदीप सिंह की प्रेम कहानी

जिसके तहत  रोजाना 2 जीबी का डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के रिचार्ज के लिए पतंजलि के सदस्यों को सिर्फ आईकार्ड दिखाना होगा। इसी तरह 6 महीने के लिए 792 रुपए और एक वर्ष के लिए 1584 रुपए के रिचार्ज पर यह प्लान उपलब्ध होगा। यह मोबाइल कनेक्शन बीएसएनएल के सभी ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं रिटेल चेन द्वारा प्राप्त हो सकेगा।यह कनेक्शन पतंजलि संस्थान के सभी सदस्यों एवं पतंजलि समृद्धि कार्डधारकों को दिया जाएगा।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में