पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त को, मूल्य दायरा 237-255 रुपये प्रति शेयर

पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त को, मूल्य दायरा 237-255 रुपये प्रति शेयर

पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त को, मूल्य दायरा 237-255 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: August 11, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: August 11, 2025 6:43 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लि. ने अपने 243 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर मूल्य दायरा 237 से 255 रुपये तय किया है।

कंपनी के आईपीओ के तहत 85.18 लाख नए शेयर और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री होगी।

 ⁠

यह आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 18 अगस्त को होगी।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी को इस सार्वजनिक निर्गम से लगभग 242.76 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

नए निर्गम से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी ने महाराष्ट्र के अंबरनाथ में अपना पहला स्टोर शुरू किया था।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में