पटेल रिटेल के 242.76 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन तक 19.48 गुना अभिदान
पटेल रिटेल के 242.76 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन तक 19.48 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 19.48 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 242.76 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 78,15,612 शेयरों की पेशकश की गई है, जिसके मुकाबले 15,22,78,014 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 26.10 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 17.16 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 16.55 गुना अभिदान मिला।
पटेल रिटेल लिमिटेड ने सोमवार को बड़े निवेशकों से 43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



