नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम ने बृहस्पतिवार को अपने पश्चिम एशिया कारोबार के लिए रमन कुमार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुमार यूएई और पश्चिम एशिया में पेटीएम के विस्तार और विकास का नेतृत्व करेंगे, स्थानीय बाजार के अनुरूप डिजिटल भुगतान समाधान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हम रमन का स्वागत करते हैं, जिन्होंने यूएई में एक शानदार मर्चेंट पेमेंट्स कारोबार बनाया है। हमारा लक्ष्य अपनी सिद्ध तकनीक के सहारे मजबूत क्षेत्रीय नेतृत्व का निर्माण कर और उसे लाकर, इस क्षेत्र की सेवा करना है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)