पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंची

पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी ने इससे पहले बताया था कि जून 2022 में उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई है।

वार्षिक दर वर्तमान तिमाही या मासिक प्रदर्शन के आधार पर एक वर्ष में एक कंपनी के भविष्य के राजस्व का अनुमान प्रदान करती है।

पेटीएम ने जुलाई 2022 के लिए अपने परिचालन प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ऋण वितरण कारोबार (शीर्ष ऋणदाताओं के साथ साझेदारी में) हमारे मंच के माध्यम से तेजी से बढ़ रहा है। जुलाई में हमारा वार्षिक दर 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

कंपनी के अनुसार, पेटीएम मंच के जरिये जुलाई 2022 में वितरित ऋणों की संख्या चार गुना बढ़कर 29.46 लाख हो गई है। वहीं, सालाना आधार पर वितरित कर्ज का मूल्य बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण