सितंबर तिमाही में पीई, वीसी निवेश 60 प्रतिशत बढ़कर 13.6 अरब डॉलर रहा: रिपोर्ट |

सितंबर तिमाही में पीई, वीसी निवेश 60 प्रतिशत बढ़कर 13.6 अरब डॉलर रहा: रिपोर्ट

सितंबर तिमाही में पीई, वीसी निवेश 60 प्रतिशत बढ़कर 13.6 अरब डॉलर रहा: रिपोर्ट

:   Modified Date:  October 26, 2023 / 07:38 PM IST, Published Date : October 26, 2023/7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 13.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। ईवाई-आईवीसीए की एक मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में हुए कुल 209 सौदों में 13.6 अरब डॉलर का निवेश भारत में आया, जो 2022 की इसी तिमाही के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान तिमाही आधार पर निवेश पांच प्रतिशत कम था। जुलाई-सितंबर तिमाही में सौदों की संख्या सालाना आधार पर 18 प्रतिशत कम थी।

ईवाई इंडिया में निजी इक्विटी सेवाओं के साझेदार एवं राष्ट्रीय प्रमुख विवेक सोनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध भुगतान पीई/वीसी निवेश लगभग 88 प्रतिशत बढ़ा। इस खंड में कुल 10.7 अरब डॉलर के 31 बड़े सौदे हुए।

रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्षों के दौरान जीवन विज्ञान खंड में भी निवेश तेजी से बढ़ा है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)