Pension Amount Increase Order: धनतेरस पर मिला दिवाली गिफ्ट.. BJP सरकार ने बढ़ाई पेंशन की राशि, जानें अब कितना आएगा बैंक खातों में..

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में 25,515 करोड़ रुपये की 2,716 परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया है। इनमें 4,685 करोड़ की 2,159 परियोजनाएँ उद्घाटन और 20,830 करोड़ की 557 परियोजनाएँ शिलान्यास स्तर पर हैं।

Pension Amount Increase Order: धनतेरस पर मिला दिवाली गिफ्ट.. BJP सरकार ने बढ़ाई पेंशन की राशि, जानें अब कितना आएगा बैंक खातों में..

Pension Amount Increase Order Issued 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 18, 2025 / 08:36 am IST
Published Date: October 18, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • पेंशन राशि में 200 रुपये की बढ़ोतरी
  • ग्रामीण-शहरी योजनाओं में 8,547 नए प्लॉट
  • पंचायतों को 2,697 करोड़ का विकास अनुदान

Pension Amount Increase Order Issued 2025: पंचकूला: हरियाणा सरकार ने अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गरीब परिवारों और पेंशन लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण और शहरी आवास योजनाओं के तहत नए प्लॉट आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 200 रुपये की वृद्धि और पंचायतों व स्थानीय निकायों के लिए 2,697 करोड़ रुपये के विकास अनुदान की घोषणा की।

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार के तीसरे कार्यकाल का गौरवशाली वर्ष है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण के तहत राज्य के 141 गाँवों और दो बड़ी ग्राम पंचायतों में 8,029 भूखंड आवंटित किए गए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पिंजौर शहर में 518 प्लॉट भी लाभार्थियों को आवंटित किए गए।

पेंशन में वृद्धि और पंचायतों को मिला विकास अनुदान

Pension Amount Increase Order Issued 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों को 3,000 रुपये प्रति माह दे रही है। 1 नवंबर से इस राशि में 200 रुपये की वृद्धि होगी, जिसके बाद लाभार्थियों को 3,200 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।

 ⁠

एक अन्य घोषणा में उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को 100 वर्ग गज के भूखंडों के स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए गए हैं, उनके पंजीकरण की सुविधा के लिए धनतेरस के दिन भी तहसीलें खुली रहेंगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी पदों के लिए सीईटी परीक्षा के दस्तावेज सुधार पोर्टल को 17 से 24 अक्टूबर तक खुला रखने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने पंचायतों को स्टाम्प शुल्क और बिजली उपकर के लिए 1,044 करोड़ 57 लाख रुपये जारी किए। वहीं, 322 गाँवों में परिधीय सड़कों (फिरनी) के निर्माण के लिए 169 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। शहरी स्थानीय निकायों को विकास कार्यों के लिए 1,483 करोड़ 77 लाख रुपये प्रदान किए गए। इस प्रकार, कुल 2,697 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास अनुदान वितरित किए गए।

विकास और जनकल्याण का स्वर्णिम अध्याय

Pension Amount Increase Order Issued 2025: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पूजा की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास और जनकल्याण का यह स्वर्णिम दिन है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के तहत अब तक मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12,031 प्लॉट और शहरी आवास योजना के तहत 15,765 प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में विभिन्न आवास योजनाओं से 77,199 परिवार लाभान्वित हुए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49,403 और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 27,796 परिवार शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की जनता ने तीसरी बार भाजपा को जनसेवा का अवसर दिया। यह प्रधानमंत्री के “विकसित भारत 2047” के दृष्टिकोण और “सबका साथ, सबका विकास” की भावना में जनता के विश्वास का प्रतीक है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि “नॉन-स्टॉप हरियाणा” के नारे के साथ सरकार तिगुनी गति से काम कर रही है। स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की जीत से राज्य में “ट्रिपल इंजन सरकार” को मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अपने घोषणापत्र के 217 संकल्पों में से 46 वादे एक वर्ष में पूरे कर दिए हैं, जबकि 158 पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 90 संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में 25,515 करोड़ रुपये की 2,716 परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया है। इनमें 4,685 करोड़ की 2,159 परियोजनाएँ उद्घाटन और 20,830 करोड़ की 557 परियोजनाएँ शिलान्यास स्तर पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो केंद्र और राज्य की “डबल इंजन” सरकार की साझी प्रतिबद्धता का परिणाम है।

READ MORE: Aaj Ka Rashifal: धनतेरस के दिन किस राशि का शुरू होगा शुभ समय, किसकी किस्मत का खुलेगा ताला 

READ MORE: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown