पेप्सिको ने मथुरा में 814 करोड़ रुपये का खाद्य संयंत्र शुरू किया

पेप्सिको ने मथुरा में 814 करोड़ रुपये का खाद्य संयंत्र शुरू किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली 15 सितंबर (भाषा) खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने बुधवार को कहा कि देश में उसका कारोबार में बदलाव आ रहा है और वह लंबे समय तक देश में निवेश करना जारी रखेगी।

कंपनी ने इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में 814 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कोसी कलां खाद्य संयंत्र का संचालन शुरू किया। यह देश में विनिर्माण को लेकर उसका सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है।

पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा, ‘‘भारत की तरह पेप्सिको का कारोबार भी यहां बदल रहा है। हम लंबी अवधि के लिए निवेश करना जारी रखे हुए है।’’

उन्होंने कहा कि अपनी तीन दशक पुरानी यात्रा में पेप्सिको देश की सबसे बड़ी खाद्य और पेय कंपनियों में से एक बन गई है।

अहमद अलशेख ने कहा, ‘‘आज, हम अपने पारिस्थितिकी तंत्र में 1,63,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देते हैं। देश में उपभोक्ताओं को पसंद आने वाले 13 हमारे प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड हैं। साथ ही हम देश भर में महिला किसानों सहित 27,000 से अधिक किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कोसी कलां खाद्य संयंत्र का उद्धघाटन किया।

भाषा जतिन अजय

अजय