Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए महंगा, डीजल के दाम में राहत, ईद से पहले जनता को बड़ा झटका
Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए महंगा, डीजल के दाम में भी राहत, ईद से पहले जनता को बड़ा झटका
Petrol Diesel Price 27 September 2025: 80 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का रेट / Image: File
- पेट्रोल 1 रुपए महंगा
- रसोई गैस 54.6 रुपए सस्ती
- डीजल के रेट स्थिर
बिजनेस: Petrol Diesel Price Today News सरकार ने बकरीद से पहले एक बार फिर देश की सरकार ने आम जनता को सौगात के साथ झटका दिया है। है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है। साथ ही गैस की कीमतों में भी आम जनता को बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम में 1 रुपए बढ़ोतरी की है और रसोई गैस के दाम में 54.6 रुपए की कटौती की है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल और गैस के नए रेट आज से लागू कर दिए गए हैं।
Petrol Diesel Price Today News पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के रेट में 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। जबकि गैस के रेट में 4.62 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती की गई है। बात करें डीजल की की तो हाई-स्पीड डीजल के रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। कीमतों में राहत मिलने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 252.63 रुपए की जगह 253.63 रुपए का भुगतान करना होगा।
बात करें रसोई गैस के दाम की तो 4.62 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती कटौती के बाद सिलेंडर का रेट 2,838.31 रुपए हो गया है। इससे पहले जनता को एक सिलेंडर के लिए 2,892.53 पैसे का भुगतान करना पड़ता था। प्राधिकरण द्वारा आज जारी अधिसूचना के अनुसार, 11.8 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत जून से लागू कर दिए गए हैं।
विभाग द्वारा जारी एक अलग प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ओगरा ने कहा कि एलपीजी उत्पादक मूल्य सऊदी अरामको-सीपी और अमेरिकी डॉलर विनिमय दर से जुड़ा हुआ है। पिछले महीने की तुलना में सऊदी अरामको सीपी में 2.67 प्रतिशत की कमी आई, जबकि औसत डॉलर विनिमय दर में 0.35 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप एलपीजी उपभोक्ता मूल्य में 11.8 किलोग्राम सिलेंडर पर 54.6 रुपए की कमी आई।

Facebook



