Petrol Diesel Price Today: बजट पर फिर पड़ेगा असर? 15 अक्टूबर को बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई दरें शहर दर शहर

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर निर्भर करते हैं। 15 अक्टूबर 2025 के ताजा दाम जानकर आप अपने शहर में ईंधन खर्च की योजना और महीने का बजट बेहतर ढंक से बना सकते हैं।

Petrol Diesel Price Today: बजट पर फिर पड़ेगा असर? 15 अक्टूबर को बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई दरें शहर दर शहर

Petrol Diesel Price 25 October 2025: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर, दिवाली के बाद आए आम जनता के अच्छे दिन / Image: File

Modified Date: October 15, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: October 15, 2025 10:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं।
  • 15 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
  • दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर है।

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: व्यक्ति के हर दिन की शुरुआत सिर्फ सूरज की किरणों से नहीं होती, बल्कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों से भी होती है, जो आम आदमी की जेब पर सीधा प्रभाव डालती हैं। सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां ताजा रेट जारी करती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों पर आधारित होती हैं। ये बदलाव व्यक्ति के रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं, चाहे वह ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या फल-सब्जी बेचने वाला व्यापारी हो।

इसलिए घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें। कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे।

ऐसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल दोनों की अंतिम कीमत पर करों (एक्साइज ड्यूटी और VAT) का हिस्सा बहुत अधिक है। पेट्रोल की कीमत में करों की कुल हिस्सेदारी 37.30 रुपये (21.90 रुपये + 15.40 रुपये) है, जो कुल खुदरा मूल्य का लगभग 39% है। इसी तरह, डीजल में करों का कुल योगदान 30.63 रुपये (17.80 रुपये + 12.83 रुपये) है, जो कुल कीमत के करीब 35% है। वहीं, डीलरों को मिलने वाला कमीशन भी कीमत का एक अंग है, जो पेट्रोल के लिए 4.40 रुपये और डीजल के लिए 3.03 रुपये प्रति लीटर है। डीलरों को दिया जाने वाला आधार मूल्य पेट्रोल के लिए 53.07 रुपये और डीजल के लिए 54.01 रुपये है। इसके बाद ही विभिन्न टैक्स जोड़े जाते हैं।

 ⁠

देश के प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल और डीजल के दाम (15 अक्टूबर, 2025)

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली ₹94.72 ₹87.62
मुंबई ₹104.21 ₹92.15
कोलकाता ₹103.94 ₹90.76
चेन्नई ₹100.75 ₹92.34
अहमदाबाद ₹94.49 ₹90.17
बैंगलोर ₹102.92 ₹89.02
हैदराबाद ₹107.46 ₹95.70
जयपुर ₹104.72 ₹90.21
लखनऊ ₹94.69 ₹87.80
पुणे ₹104.04 ₹90.57
चंडीगढ़ ₹94.30 ₹82.45
इंदौर ₹106.48 ₹91.88
पटना ₹105.58 ₹93.80
सूरत ₹95.00 ₹89.00
नासिक ₹95.50 ₹89.50

क्यों नहीं बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

मई 2022 के बाद केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर दिए थे। इसके बाद से ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। भले ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, लेकिन भारत में आम लोगों को इसका ज्यादा प्रभाव नहीं झेलना पड़ा है। यही कारण है कि पिछले दो सालों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।