आखिर जनता को लग ही गया महंगाई का झटका, पेट्रोल के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

लग ही गया महंगाई का झटका, पेट्रोल के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी, Petrol Price Latest Update : Govt Increase Petrol Price by Rs 10

आखिर जनता को लग ही गया महंगाई का झटका, पेट्रोल के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: April 18, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: April 18, 2023 8:17 pm IST

Petrol Price Latest Update : बिगड़ते आर्थिक हालत से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। किस्तान सरकार ने जनता पर रहम दिखाने के बजाए पेट्रोल के दाम 10 रुपए लीटर और बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दाम 282 रुपए लीटर पर पहुंच गए हैं। वित्तमंत्री इशाक डार ने इसका ऐलान किया। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More : पुलिस को मिली बड़ा सफलता, 2 लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार

Petrol Price Latest Update : पाकिस्तान के फइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने स्वीकार किया कि कीमतों में बदलाव जरूरी था, क्योंकि पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़े हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक +) ने इस महीने की शुरुआत में उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि इस बढ़ोतरी के बाद भी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत से कम है। भारत में पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पिछले साल अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। उसके बाद मई में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज में कटौती की थी।

 ⁠

Read More : चार साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के Driver पर मामला दर्ज

फिर भी भारत से सस्ता है पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है जो पाकिस्तानी रुपए के हिसाब से 335.91 रुपए बैठती है। इसी तरह दिल्ली में अभी डीजल की कीमत 89.62 रुपए है। पाकिस्तान रुपए में देखें तो भारत में डीजल की कीमत अभी 311.25 रुपए बैठती है। यानी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा है। पाकिस्तान में पेट्रोल 282 रुपए लीटर और डीजल 293 रुपए लीटर है। मौजूदा करेंसी एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.47 रुपए के बराबर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।