PF Interest Deposit: PF अकाउंट में पहुंचा ब्याज का पैसा, कहीं आपका पैसा छूट तो नहीं गया? तुरंत ऐसे करें चेक

PF Interest Deposit: PF अकाउंट में पहुंचा ब्याज का पैसा, कहीं आपका पैसा छूट तो नहीं गया? तुरंत ऐसे करें चेक

PF Interest Deposit: PF अकाउंट में पहुंचा ब्याज का पैसा, कहीं आपका पैसा छूट तो नहीं गया? तुरंत ऐसे करें चेक

(PF Interest Deposit, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 8, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: July 8, 2025 8:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EPFO ने 96.51% खातों में ब्याज जमा किया।
  • 8.25% ब्याज दर को मई में मंजूरी मिली थी।
  • अब तक ₹4000 करोड़ की ब्याज राशि ट्रांसफर हो चुकी है।

PF Interest Deposit: इस वर्ष कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2024–25 के लिए 8.25% सालाना ब्याज को सही समय में खाताधारकों के अकाउंट में जमा कर दिया गया है। अब तक कुल 32.39 करोड़ PF अकाउंट्स में यह राशि जमा की चुकी है, जिसमें कुल जमा लगभग 4,000 करोड़ रुपये है। वहीं, शेष बचे EPF खाताधारकों को अगले एक सप्ताह में पैसा मिलने की संभावना जताई गई है।

केंद्रीय श्रम मंत्री ने दिया अपडेट

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, EPFO ने 13.86 लाख प्रतिष्ठानों (99.9%) में खातों को अपडेट कर दिया है। इससे 33.56 करोड़ PF खाताधारकों में से 96.51% (यानी 32.39 करोड़) खातों में ब्याज की राशि जमा की जा चुकी है। बाकी प्रतिष्ठानों का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

ब्याज पांच महीने पहले ट्रांसफर

वहीं, पिछले साल ब्याज अगस्त से जमा हुआ था और दिसंबर तक लंबी प्रक्रिया पूरी हुई थी। लेकिन इस बार EPFO ने जून में रिकॉर्ड समय में काम पूरा कर लिया। इसका मतलब है कि खातों में ब्याज पांच महीने पहले ट्रांसफर हो गया।

 ⁠

EPFO ब्याज दर क्या है?

वित्त मंत्रालय ने 2024–25 के लिए EPFO में 8.25% सालाना ब्याज की घोषणा की थी, जिसे 22 मई 2025 को मंजूरी मिली थी। इस दर के लागू होते ही EPFO ने सभी खातों में ब्याज रिफ्लेक्ट करना शुरू कर दिया।

घर बैठे ऐसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ब्याज की राशि जमा हुई है या नहीं, तो इन तरीकों से मालूम करें-

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप कर के 7738299899 पर SMS भेजें।
  • इसी नंबर पर 01122901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं।
  • UMANG App में लॉगिन करके PF बैलेंस चेक करें।

ब्याज की राशि इस वर्ष पहले से जमा होने की प्रक्रिया ने EPFO और सदस्यों दोनों के लिए सुविधा बढ़ा दी है। अब खाताधारकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। अगर आपने अभी तक बैलेंस चेक नहीं किया है, तो ऊपर दिए गए आसान तरीके से अपना PF बैलेंस व ब्याज कितना मिला है ये सब चेक कर सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।