पीएफसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में कई गुना उछलकर 3,906 करोड़ रुपये पहुंचा

पीएफसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में कई गुना उछलकर 3,906 करोड़ रुपये पहुंचा

पीएफसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में कई गुना उछलकर 3,906 करोड़ रुपये पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 15, 2021 11:23 am IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में कई गुना बढ़कर 3,906.05 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

पीएफसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 693.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

पीएफसी की कुल आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18,155.14 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 16,254.65 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 15,716.20 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 9,477.25 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 71,700.51 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 61,275.36 करोड़ रुपये थी।

पीएफसी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिये 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 2 रुपये प्रति इक्विटी का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने मार्च 2021 में 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की थी।

महामारी के बारे में कंपनी ने कहा कि दूसरी लहर का उसके कामकाज और वित्तीय स्थिति पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।

केंद्र सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर डिस्कॉम (वितरण कंपनी) नकदी समर्थन के तहत पीएफसी और उसकी अनुषंगी आरईसी ने संयुक्त रूप से अबतक 1,34,782 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं, जबकि 78,855 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में