फोनपे को जनरल अटलांटिक से 10 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कोष मिला
फोनपे को जनरल अटलांटिक से 10 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कोष मिला
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फर्म फोनपे ने एक अरब डॉलर की राशि जुटाने के मौजूदा दौर के तहत जनरल अटलांटिक से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हासिल की है।
इसके साथ ही वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने अबतक 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
फोनपे ने बयान दिया, “फोनपे ने धन जुटाने की मौजूदा मुहिम के अंग के तौर पर वैश्विक फर्म जनरल अटलांटिक और उसके सह-निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त किस्त मिलने की पुष्टि की है। जनरल अटलांटिक ने शुरुआती तौर पर जनवरी, 2023 में फोनपे में 35 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।”
कंपनी में जनरल अटलांटिक ने 45 करोड़ डॉलर, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और टीवीएस कैपिटल फंड्स ने 10 करोड़ डॉलर और वालमार्ट ने 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
फोनपे की योजना इस कोष का उपयोग बीमा, धन प्रबंधन, कर्ज, शेयर ब्रोकिंग, ओएनडीसी आधारित खरीदारी आदि में करने की है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



