पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 678 करोड़ रुपये पर

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 678 करोड़ रुपये पर

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 678 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 6, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: August 6, 2025 5:20 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) फेविकॉल बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18.7 प्रतिशत बढ़कर 678.13 करोड़ रुपये रहा है।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 571.27 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10.53 प्रतिशत बढ़कर 3,753.1 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके ‘उपभोक्ता एवं बाजार’ खंड से राजस्व 9.7 प्रतिशत बढ़कर 3,006.7 करोड़ रुपये हो गया। ‘बी2बी’ (कंपनियों के बीच) खंड से राजस्व 11.17 प्रतिशत बढ़कर 806.63 करोड़ रुपये हो गया।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय नौ प्रतिशत बढ़कर 2,922.57 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधांशु वत्स ने कहा, ‘कठिन आर्थिक हालात और कमजोर मांग के बावजूद हमने अच्छी मात्रा में बिक्री वृद्धि और मजबूत मुनाफे का स्तर हासिल किया है।’

उन्होंने कहा, ‘आगे भी हम आशावादी हैं क्योंकि भारत में बारिश अच्छी रही है, निर्माण क्षेत्र में मांग ठीक है, ब्याज दरें कम हो रही हैं और सरकार ने नकदी की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाए हैं।’

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये के विशेष अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में