पीरामल कैपिटल एनसीडी से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

पीरामल कैपिटल एनसीडी से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

पीरामल कैपिटल एनसीडी से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 7, 2021 2:15 pm IST

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लि. (पीसीएचएफएल) विभिन्न परिपक्वता अवधि के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

पहले चरण के निर्गम का मूल निर्गम आकार 200 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अभिदान रखने का विकल्प होगा।

एनसीडी की अवधि 26 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने होगी। इनपर ब्याज दर 8.1 से 9 प्रतिशत होगी।

 ⁠

पीरामल रिटेल फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयराम श्रीधरन ने कहा कि इस कोष का इस्तेमाल कंपनी के खुदरा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा। यह निर्गम 12 जुलाई को खुलकर 23 जुलाई को बंद होगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में