PM Jeevan Jyoti Bima: ग्राहकों को बैंक का अलर्ट, खाते में 436 रुपये नहीं होने पर रूक सकती है ये सेवाएं, जानें वजह

PM Jeevan Jyoti Bima: ग्राहकों को बैंक का अलर्ट, खाते में 436 रुपये नहीं होने पर रूक सकती है ये सेवाएं, जानें वजह

PM Jeevan Jyoti Bima: ग्राहकों को बैंक का अलर्ट, खाते में 436 रुपये नहीं होने पर रूक सकती है ये सेवाएं, जानें वजह

(PM Jeevan Jyoti Bima, Image Credite: Pexels)

Modified Date: May 7, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 436 रुपये सालाना में 2 लाख रुपये का बीमा कवर।
  • 31 मई तक खाते में बैलेंस नहीं होने पर बीमा हो सकता है रद्द।
  • दूसरी योजना PMSBY में केवल 20 रुपये में एक्सीडेंटल कवर उपलब्ध है।

PM Jeevan Jyoti Bima: अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत खास है। इस योजना की वार्षिक प्रीमियम की डेडलाइन 31 मई है। अगर इस तारीख तक आपके बैंक खाते में 436 रुपये नहीं होंगे तो आपका बीमा स्वतः रद्द हो जाएगा और आप इस योजना से बाहर हो सकते हैं। इसी कारण से बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर रहे हैं।

क्या है योजना और इसके फायदे?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) योजना साल 2015 में शुरू की गई थी। इसमें सिर्फ 436 रुपये सालाना प्रीमियम देने पर आपको 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है। यह बीमा किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु को कवर करता है। यह एक साल की योजना है और हर साल आपको इसे रिन्यू करना होता है। बीमा की राशि ग्राहक के खाते से ऑटो डेबिट होती है।

योजना के लिए पात्रता क्या है?

इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष की उम्र के लोग पात्र हैं। अगर कोई व्यक्ति 50 वर्ष की आयु से पहले योजना में शामिल हो जाता है तो वह 55 वर्ष की उम्र तक इमें बने रह सकता है। बशर्ते वह हर साल प्रीमियम जमा करता रहे। नामांकन बैंक शाखा, बीसी सेंटर, बैंक की वेबसाइट या डाकघर के जरिए भी किया जा सकता है।

 ⁠

एक और योजना: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इसके अलावा सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी है, जिसमें 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना से मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। इसमें 18 से 70 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।