पीएनबी के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी |

पीएनबी के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

पीएनबी के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

:   Modified Date:  January 29, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : January 29, 2024/8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निदेशक मंडल ने सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2024-25 में पात्र संस्थागत नियोजन या अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

निदेशक मंडल (बोर्ड) की 29 जनवरी को हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीएनबी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 में एक या दो किस्तों में इक्विटी पूंजी के रूप में 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। यह राशि पात्र संस्थागत नियोजन/अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम के जरिये अथवा स्वीकृत तरीके अथवा मिले-जुले माध्यमों से जुटायी जाएगी।

राशि इस रूप से जुटायी जाएगी जिससे भारत सरकार की शेयरधारिता 52 प्रतिशत से नीचे नहीं आए।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)