PNB Housing Share Price: होम लोन कंपनी का मुनाफा 28% उछला, निवेशकों की लगी खरीदारी की होड़ – NSE: PNBHOUSING, BSE: 540173
PNB Housing Share Price: होम लोन कंपनी का मुनाफा 28% उछला, निवेशकों की लगी खरीदारी की होड़
(PNB Housing Share Price, Image Credit: IBC24 Customize)
- शेयरों में 4.70% की तेजी, 1 महीने में 21% से ज्यादा का उछाल
- मुनाफा 28% बढ़कर 567.1 करोड़ रुपये पहुंचा
- कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया
PNB Housing Share Price: मंगलवार को PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 4.70% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने सोमवार को चौथी तिमाही (Q4) के शानदार नतीजे घोषित किए गए जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और खरीदारी तेज हुई। शेयर की शुरुआत 1060 रुपये पर हुई और यह दोपहर तक 1,084.45 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 1032.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर में 21% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। साथ ही कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।
तिमाही नतीजों में दमदार मुनाफा
कंपनी का Q4 मुनाफा 28% बढ़कर 567.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 443 करोड़ रुपये था। इस बढ़त में 64.85 करोड़ रुपये की प्रोविजन वापसी ने भी काफी मदद की, जबकि पिछले साल इसी समय कंपनी को 6.63 करोड़ रुपये का प्रोविजन खर्च उठाना पड़ा था। यह सुधार कंपनी के मजबूत कर्ज वसूली प्रयासों और बेहतर प्रबंधन का परिणाम है।

आमदनी और लोन पोर्टफोलियो में वृद्धि
कंपनी की ब्याज से आय में 19.2% और अन्य आय में 10% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का कुल एसेट पोर्टफोलियो 80,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले साल से 13% और पिछली तिमाही से 4.5% ज्यादा है। रिटेल लोन में भी 18.2% की सालाना ग्रोथ दर्ज हुई और अब यह 74,802 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
मुनाफे में सुधार
कंपनी की ग्रॉस NPA घटकर 1.08% और नेट NPA 0.69% हो गया है। CEO गिरीश कौसगी के मुताबिक, अफोर्डेबल सेगमेंट में लोन 5,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। मुनाफे में सुधार की वजह से कंपनी की रिटर्न ऑन एसेट्स यानी RoA भी बढ़कर 2.55% हो गई है, जो आर्थिक मजबूती को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



