अब बैंक नहीं POST OFFICE में करें निवेश, FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, यहां जानें डिटेल

यहां आपको सरकार मुनाफे की गारंटी भी देती है। यहां आपको तिमाही के आधार पर ब्याज मिलती है।

अब बैंक नहीं POST OFFICE में करें निवेश, FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, यहां जानें डिटेल

Post Office Latest Scheme

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 11, 2022 11:00 pm IST

Post office Update: यदि आप भी अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिले तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हम यहां FD यानि फिक्सड डिपॉजिट की बात कर रहें हैं। आपको सरकार बैंक से ज्यादा अच्छा FD पर ब्याज पोस्ट ऑफिस पर दे रही है। यहां आपको सरकार मुनाफे की गारंटी भी देती है। यहां आपको तिमाही के आधार पर ब्याज मिलती है।

FD कराने का प्रोसेस है बेहद आसान

Post office Update: पोस्ट ऑफिस में FD कराना बेहद आसान भी है। इंडिया पोस्ट ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। इस जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किस कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

1. पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर आपको भारत सरकार गारंटी देती है।
2. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
3. इसमें एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं।
4. इसमें आप 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं।
5. इसके अलावा एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं।
6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी।
7. एक पोस्ट ऑफिस से एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में