Post Office Scheme: मात्र 10 हजार लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, इस जबरदस्त स्कीम के बारे में जानिए पूरा विवरण

Post Office Scheme: मात्र 10 हजार लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, इस जबरदस्त स्कीम के बारे में जानिए पूरा विवरण

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली: Post Office Scheme: आमतौर पर सभी चाहते हैं कि एक सुरक्षित जगह पैसे का निवेश करें, जहां उनका पैसा सिक्योर रहे, साथ ही कम रिस्क में बेहतर रिटर्न भी मिले। जैसे इक्विटी मार्केट में रिस्क ज्यादा है तो रिटर्न भी बाकी इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स से ज्यादा है, लेकिन रिस्क लेने की क्षमता भी सब में नहीं होती है। ऐसे में, अगर आप ऐसा निवेश चाहते हैं जहां मुनाफा भी हो और रिस्क न हो ऐसे में पोस्ट ऑफिस एक बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) उनमें से एक निवेश का रास्ता है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर नौ कर्मी बर्खास्त, प्राथमिकी भी दर्ज

पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है, इसमें आप महज 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है, आप जितना चाहें इसमें पैसा डाल सकते हैं।

इस स्कीम के लिए अकाउंट पांच सालों के लिए खोला जाता है। हालांकि बैंक छह महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं, इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेश हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट सहित) दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वायरल हुआ शहनाज गिल का गाना, लोग दे रहे ऐसा रिएक्शन

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है, भारत सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है। अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे।

हर महीने निवेश 10,000 रुपये
ब्याज 5.8%
मैच्योरिटी 10 साल

10 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट = 16,28,963 रुपये

खाते में आपको रेगुलर पैसा जमा करते रहना पड़ेगा, अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो आपको हर महीने एक परसेंट जुर्माना देना होगा, 4 किश्तें चूकने के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: शिअद ने चार्टर्ड उड़ान से दिल्ली जाने के लिए चन्नी व कांग्रेस नेताओं की आलोचना की

रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर TDS कटता है, अगर डिपॉजिट 40,000 रुपये से ज्यादा है तो 10 परसेंट सालाना की दर से टैक्स लगता है, RD पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है, जिन निवेशकों की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है वो फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट पा सकते हैं, जैसा कि FD में होता है। पोस्ट ऑफिस के अलावा सरकारी और निजी बैंक्स भी रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देते हैं।

बैंकों के रिकरिंग डिपॉजिट
बैंक RD की दरें अवधि
Yes Bank 7.00% 12 महीने से 33 महीने
HDFC Bank 5.50% 90/120 महीने
Axis Bank 5.50% 5 साल से 10 साल
SBI Bank 5.40% 5 साल से 10 साल