‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वायरल हुआ शहनाज गिल का गाना, लोग दे रहे ऐसा रिएक्शन
'रोई ना जे याद मेरी आई वे' सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वायरल हुआ शहनाज गिल का गाना! shehnaaz gill singing roi na je yaad meri emotional video viral after sidharth shukla demise
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से कला जगत हो बड़ी क्षति हुई है। निधन के के सदमें से अब तक परिवार के लोग उबर नहीं पाए हैं। वहीं, एक और शख्स भी है, जिसे सिद्धार्थ की मौत का गहरा सदमा लगा है। जी हां आपने सही समझा, शहनाज गिल! शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के निधन के बाद खाना पीना छोड़ दिया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। लेकिन इन दिनों शहनाज गिल का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शहनाज गिल के एक फैन पेज पर उनका पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो भावुक अंदाज में पंजाबी गाना- ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ गाती हुई नजर आ रही हैं। ये गाना ऑरिजनली शिद्दत एलबम का है, जिसे मशहूर सिंगर निंजा ने गाया है। वहीं, शहनाज भी इस गाने को बेहद खूबसूरत अवाज में गा रही हैं। ये वीडियो शहनाज के ट्रांस्फॉमेशन से पहले लिया गया मालूम होता है।
Read More: देर रात टूटा बांध, खेतों और घरों में घूसा पानी, आधी रात मची अफरातफरी
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई शहनाज गिल को लेकर चिंता जाहिर करता दिखाई दे रहा है। कई लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी यादें भी शेयर की हैं। बता दें कि सिद्धार्थ का निधन 3 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण हुआ था।
View this post on Instagram

Facebook



