पावर ग्रिड का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 3,781 करोड़ रुपये
पावर ग्रिड का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 3,781 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 7 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण आय का बढ़ना है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3,650.29 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर चार रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। अंतरिम लाभांश का भुगतान छह दिसंबर, 2023 को किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



