बिजली क्षेत्र में ‘प्रगति’: दिसंबर के आखिर तक 3.02 लाख करोड़ रुपये की 43 परियोजनाएं चालू
बिजली क्षेत्र में ‘प्रगति’: दिसंबर के आखिर तक 3.02 लाख करोड़ रुपये की 43 परियोजनाएं चालू
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) बहुद्देशीय एवं मल्टी-मॉडल मंच प्रगति के तहत प्रधानमंत्री के स्तर पर निगरानी किए जा रहे 53 परियोजनाओं में से 3.02 लाख करोड़ रुपये की 43 परियोजनायें 31 दिसंबर, 2025 तक चालू हो चुकी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 10 निर्माणाधीन परियोजनाओं में 1,10,467 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।
‘सक्रिय राजकाज और समय पर कार्यान्वयन’ (प्रगति) मंच के तहत वर्ष 2015 से 4.12 लाख करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है और इनमें से 3.02 लाख करोड़ रुपये की 43 परियोजनायें चालू हो चुकी हैं।
चालू परियोजनाओं में, सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) 20 परियोजनाओं के साथ सबसे ऊपर है। उसके बाद एनटीपीसी 14 परियोजनाओं के साथ दूसरे स्थान पर है।
एनएचपीसी, एनईईपीसी, टीएचडीसी, स्टरलाइट ने भी दो-दो परियोजनाओं को चालू किया है।
उत्तर प्रदेश का एक पारेषण परियोजना भी चालू हो गयी है।
दस निर्माणाधीन परियोजनाओं में, पीजीआईसीएल, एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी और स्टरलाइट की दो-दो परियोजनाएं हैं।
‘प्रगति’ के तहत आने वाली परियोजनाओं की निगरानी प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडलीय सचिव जैसे अलग-अलग स्तर पर की जाती है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


