Power Tariff Hike Update: सिलेंडर के बाद बिजली भी महंगा.. अब 100 यूनिट की दर 3.65 रुपये, 7 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की ढीली होगी जेब

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 कर दी गई है। इसी तरह 101-200 यूनिट: ₹4.90 से ₹5.25, 201-400 यूनिट: ₹6.70 से ₹7.15 और 400 यूनिट से ऊपर: ₹7.35 से ₹7.80 कर दी गई है।

Power Tariff Hike Update: सिलेंडर के बाद बिजली भी महंगा.. अब 100 यूनिट की दर 3.65 रुपये, 7 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की ढीली होगी जेब

Power Tariff Hike in Uttarakhand || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 13, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: April 13, 2025 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी से 27 लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित।
  • 100 यूनिट तक बिजली दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 हुई।
  • बढ़ी हुई दरें घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होंगी।

Power Tariff Hike in Uttarakhand: देहरादून: भीषण महंगाई और हर दिन जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट दिया है। राज्य की सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है। इसका सीधा भार प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

Read More: SRH vs PBKS Highlights: अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब, 39 गेंदों में बना दिया शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Power Tariff Hike in Uttarakhand: बता दें कि, इससे पहले उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023 में टैरिफ में 9.64% की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही श्रेणियां के उपभोक्ताओं से लिए जाने वाला फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 2023 में आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। पिछले साल चुनाव के बाद बिजली की कीमत करीब 7% बढ़ाई गई थी। इसी तरह दिसंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सरकार की सहमति थी वही अब फिर से नई दरें लागू की जा रही है।

 ⁠

Read Also: Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

कितनी महंगी हुई बिजली

Power Tariff Hike in Uttarakhand: रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 कर दी गई है। इसी तरह 101-200 यूनिट: ₹4.90 से ₹5.25, 201-400 यूनिट: ₹6.70 से ₹7.15 और 400 यूनिट से ऊपर: ₹7.35 से ₹7.80 कर दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown