पावरग्रिड का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 4,185 करोड़ रुपये रहा
पावरग्रिड का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 4,185 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) का दिसंबर 2025 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,185 करोड़ रुपये रहा। आय में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के मुनाफे में यह सुधार दर्ज किया गया है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 12,599 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
पावरग्रिड ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 3.25 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहले दिए गए 4.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। इस प्रकार चालू वित्त वर्ष के लिए कुल अंतरिम लाभांश 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 7.75 रुपये हो गया है।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


