प्रभात डेयरी के शेयर 30 अप्रैल से बीएसई, एनएसई से हटेंगे | Prabhat Dairy shares to withdraw from BSE, NSE from April 30

प्रभात डेयरी के शेयर 30 अप्रैल से बीएसई, एनएसई से हटेंगे

प्रभात डेयरी के शेयर 30 अप्रैल से बीएसई, एनएसई से हटेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 12, 2021/12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) प्रभात डेयरी 30 अप्रैल से बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से हट जाएगी। इन बाजारों में कंपनी के शेयरों में कारोबार 23 अप्रैल से बंद हो जायेगा। शेयर बाजारों ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने स्वैच्छिक रूप से अपने शेयरों को शेयर बाजारों की सूचीबद्धता से हटाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

बीएसई ने कहा कि इसके अलावा प्रवर्तक/कंपनी का अधिग्रहण करने वाले सारंगधर रामचंद्र निर्मल, विवेक सारंगधर निर्मल, मध्यम फार्मिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. और निर्मल फैमिली ट्रस्ट द्वारा शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने की तारीख से कम से कम एक साल तक सार्वजनिक शेयरधारकों को 101 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बाहर निकलने का अवसर दिया जाएगा।

शेयर बाजारों ने शुक्रवार को जारी अलग-अलग सर्कुलर में कहा कि कंपनी ने इक्विटी शेयरों को हटाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इसी के अनुरूप प्रभात डेयरी के शेयरों में 23 अप्रैल से कारोबार बंद हो जाएगा। बाजारों के रिकॉर्ड से कंपनी के शेयर 30 अप्रैल को हटाए जाएंगे।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers