प्रीमियर एनर्जी को तीसरी तिमाही में 2,300 करोड़ रुपये के सेल, मॉड्यूल आपूर्ति के ऑर्डर

प्रीमियर एनर्जी को तीसरी तिमाही में 2,300 करोड़ रुपये के सेल, मॉड्यूल आपूर्ति के ऑर्डर

प्रीमियर एनर्जी को तीसरी तिमाही में 2,300 करोड़ रुपये के सेल, मॉड्यूल आपूर्ति के ऑर्डर
Modified Date: December 31, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) एकीकृत सौर उपकरण विनिर्माता प्रीमियर एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के सेल और मॉड्यूल आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ये ऑर्डर प्रमुख घरेलू ग्राहकों द्वारा दिए गए हैं।

 ⁠

प्रीमियर एनर्जी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 2,307.30 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।

इन ऑर्डर को वित्त वर्ष 2026-27 और 2027-28 में पूरा किया जाना है।

प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिरंजीव सलूजा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत देश में नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और कंपनी इस दिशा में बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाले सौर समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता और एकीकृत निर्माण मंच को और मजबूत कर रही है।

भाषा

रमण

रमण


लेखक के बारे में