नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को प्रेमजी इन्वेस्ट, मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय और 360 वन एसेट को अकासा एयर की मूल कंपनी एसएनवी एविएशन में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है।
अकासा एयर का संचालन करने वाली एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड हवाई यात्री और कार्गो परिवहन सेवा क्षेत्र में कार्यरत है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित संयोजन में पीआईओएफ, पीआई एक्जिक्यूटिव, क्लेपॉन्ड और 360 फंड के अकासा एयर में एक निश्चित शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है।’’
पीआईओएफ सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष है, जिसका स्वामित्व और नियंत्रण प्रेमजी इनवेस्ट के पास है। इसी तरह क्लेपॉन्ड पई परिवार समूह की इकाई है।
इस साल फरवरी में, अकासा एयर ने कहा था कि उसने एयरलाइन की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए नए पूंजी निवेश के लिए अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई और मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई के निवेश कार्यालय सहित प्रमुख निवेशकों के एक संघ के साथ समझौता किया है।
इसके अलावा, झुनझुनवाला परिवार ने भी अतिरिक्त वित्तपोषण के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इस परिवार के पास एयरलाइन में 45.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
अकासा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे भी 16.13 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इकाई के संस्थापकों में से एक हैं। उनके भाइयों संजय और नीरज के पास एयरलाइन में 7.59 प्रतिशत शेयर हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)