प्रेस्टीज एस्टेट्स की क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना |

प्रेस्टीज एस्टेट्स की क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

प्रेस्टीज एस्टेट्स की क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

:   Modified Date:  June 22, 2024 / 03:10 PM IST, Published Date : June 22, 2024/3:10 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने और अपने होटल कारोबार के मौद्रिकरण की योजना बनाई है।

प्रेस्टीज एस्टेट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके “निदेशक मंडल ने ‘योग्य संस्थागत नियोजन’ (क्यूआईपी) या अन्य स्वीकार्य तरीके से अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए इक्विटी शेयर या अन्य पात्र प्रतिभूतियों को जारी करके धन जुटाने” को मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने ‘अपनी शाखा प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के माध्यम से शेयर (प्राथमिक या द्वितीयक या दोनों) जारी कर होटल क्षेत्र की परिसंपत्तियों का मौद्रिकरण करने की योजना को भी मंजूरी दे दी।”

इन सभी निर्णयों को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

आतिथ्य परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण के लिए, निदेशक मंडल ने एक उप-समिति का गठन किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “समिति को सभी विनियामक जरूरतों के अनुपालन को सुनिश्चित करने, सलाहकारों और बीमाकर्ताओं के साथ समन्वय करने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

प्रेस्टीज एस्टेट्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)